टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : पानी की कमी से परेशान बल्लभपुर इलाके की महिलाओं ने आज रानीगंज पंचायत कार्यालय का घेराव किया इस मौके पर उन्होंने रोड जाम भी किया और बाल्टी घड़े आदि रखकर रोड जाम किया और पानी की मांग करने लगे इन महिलाओं का कहना है कि लगभग 5 दिन हो गए हैं पानी की कमी से इनको जूझना पड़ रहा है लेकिन पंचायत प्रधान कोई कार्रवाई नहीं कर रही है उन्होंने आरोप लगाया कि जब पानी की कमी के बारे में पंचायत में प्रधान से बात की गई तो पंचायत के प्रधान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में यहां की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया था इस वजह से पानी नहीं मिल रही है इन महिलाओं का सवाल था कि क्या पंचायत प्रधान मतदान के दिन मतदान केंद्र में जाकर यह देख रही थी कि मतदाता किसको वोट डाल रहे हैं। लोगों को खासी दिक्कतें पेश आ रहीं हैं लेकिन पंचायत प्रधान से गुहार लगाकर भी कोई फायदा नहीं हालांकि इस बारे में जब सन ऑफ़ बंगाल ने फोन पर रानीगंज पंचायत की प्रधान मीणा धीवर से बात की तो उन्होंने कहा कि पानी की कमी का समाधान निकाल लिया गया है उन्होंने पीएचई विभाग को फोन किया था नलों से पानी की आपूर्ति शुरू हो गई है और इसके अलावा भी पानी के पांच टैंकर लोगों तक पानी पहुंचा रहे हैं उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया कि उन्होंने कभी किसी को यह कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की वजह से पानी की कमी हो रही है उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता तो समस्या का समाधान क्यों किया जाता?