बालाजी कारखाने में श्रमिक की मौत, कारखाना प्रबंधन और पुलिस के खिलाफ नाराजगी

किसी श्रमिक की जिंदगी से ज्यादा कीमती उत्पादन नहीं है। लेकिन यहां पर ना तो कारखाना प्रबंधन ना पुलिस प्रशासन इस मुद्दे पर सहानुभूति से विचार कर रहा है। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह फरवरी से यहां पर काम करता था। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
worker died in balaji factory

worker died in balaji factory

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : कल रात रानीगंज के बालाजी कारखाने में हुए एक हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई। घटना के बाद कारखाने के अन्य शराबी कौन है ? कारखाना प्रबंधन और पुलिस के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। घटना के बारे में स्थानीय निवासी सूरज नामक एक व्यक्ति ने बताया कि कल रात में ही दुर्घटना हुई, लेकिन उसके बाद जिस जगह पर दुर्घटना हुई और विकास कुमार नामक युवक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर कोई दुर्घटना होती है तो पुलिस वहां पर मार्किंग करती है लेकिन इस मामले में पुलिस ने मार्किंग तक करने की जरूरत नहीं समझी, वही जब पुलिस से सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की जा रही है तो पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी नहीं दिख रही है। 

उन्होंने बताया कि उन्हें सही तरीके से नहीं पता, लेकिन यह घटना कल रात 8:00 बजे के आसपास हुई होगी। उन्हें 9:00 बजे इस बात की खबर मिली। उन्होंने कहा कि प्रबंधन की तरफ से भी यहां पर कोई नहीं है और उल्टा वह श्रमिकों को बोल रहे हैं कि वह कारखाने में उत्पादन बंद क्यों कर रहे हैं। सूरज ने कहा कि किसी श्रमिक की जिंदगी से ज्यादा कीमती उत्पादन नहीं है। लेकिन यहां पर ना तो कारखाना प्रबंधन ना पुलिस प्रशासन इस मुद्दे पर सहानुभूति से विचार कर रहा है। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह फरवरी से यहां पर काम करता था।