स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बुधवार कि सुबह से जामुड़िया विधानसभा इलाके के तपसी राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के किनारे पर प्रगति वायर कारखाने के बाहर श्रमिकों का प्रदर्शन तीन दिनो से जारी है। प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों का कहना है कि पिछली बार 3 साल पहले जो समझौता हुआ था उसमें श्रमिकों का वेतन ₹25 बढ़ाया गया था लेकिन इस बार कारखाना प्रबंधन यह कह रहा है कि सिर्फ ₹10 ही बढ़ाया जाएगा उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में ₹10 की वेतन वृद्धि कोई मायने नहीं रखती इनकी मांग है कि कम से कम ₹50 वेतन बढ़ाया जाए इनका कहना है कि कारखाना प्रबंधन श्रमिकों से 12 घंटे काम करवा लेता है लेकिन इस कारखाने में श्रमिकों को जो वेतन मिलता है वह रानीगंज जमुरिया एवं मंगलपुर इलाके में स्थित कारखानों की तुलना में सबसे कम वेतन है। उन्होंने कहा कि इसी के खिलाफ पिछले 3 दिनों से श्रमिक आंदोलन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पिछली बार जो समझौता हुआ था उसकी वजह से श्रमिकों का वेतन ₹25 बढ़ा था जिससे वह खुश थे।