कोयला खनन कंपनी ने रातों-रात बंद किया कोयला खनन

कोयला खनन कंपनियों ने रातों-रात खनन कार्य बंद कर दिया और इसके कारण श्रमिकों ने आसनसोल के सालानपुर क्षेत्र में मोहनपुर ओपन पिट खदान में ईसीएल के तहत विरोध प्रदर्शन किया।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
ECL

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोयला खनन कंपनियों ने रातों-रात खनन कार्य बंद कर दिया और इसके कारण श्रमिकों ने आसनसोल के सालानपुर क्षेत्र में मोहनपुर ओपन पिट खदान में ईसीएल के तहत विरोध प्रदर्शन किया।

Asansol News : बिना अनुमति के रेलवे स्टेशन परिसर में चल रही पेड़ों की कटाई

बताया जाता है कि कोयला खदान से कोयला निकालने वाली निजी कंपनी शुक्रवार की रात फरार हो गयी। उस निजी कंपनी में काम करने वाले कर्मियों की मांगें पारित हो गयी हैं और तीन माह से उनका वेतन बकाया है।

IMG 20240622 113432

श्रमिकों ने बताया कि खदान में लगभग 500 कर्मचारी हैं। वही मजदूरों की मांग है कि नयी कंपनी जिम्मेदारी ले और अविलंब कोयला खनन शुरू करे साथ ही उनके बकाया चुकाये।

कोयला खनन : अभी से नीतियां बनानी होंगी - Subharti Media