राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: ईसीएल के सालानपुर एरिया के मोहनपुर ओसीपी में खनन का कार्य कर रहे श्रमिकों ने कंपनी के खनन कार्य अचानक बन्द होने के बाद बकाया वेतन भुगतान की मांग पर सोमवार सालानपुर एरिया ईसीएल कार्यालय लालगंज में धरना दिया। वही श्रमिकों की तरफ से ईसीएल प्रबंधन के साथ स्थानीय तृणमूल नेतृत्व एवं तृणमूल नेता मुकूल उपाध्याय ने बैठक में हिस्सा लिया और श्रमिकों की मांगे रखी। ईसीएल प्रबंधन ने एक सप्ताह के भीतर श्रमिकों को वेतन भुगतान का आश्वासन दिया। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी में करीब 400 श्रमिक कार्य करते थे जिनका वेतन बकाया है।
मुकुल उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने ईसीएल अधिकारियों से बात की है और बकाया वेतन के भुगतान के लिये एक सप्ताह का समय मांगा है। ओसीपी में पुनः कार्य शुरू होगा और श्रमिकों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि कुछ कंपनियां कम पैसों में टेंडर भर कर कोयला चोरी कर पैसों की कमाई करने का सोच कर आती है और कोयला चोरी नहीं कर पाने पर ऐसे ही भाग जाती है। वही मामले में एआईएआईपीएल कंपनी अधिकारी के अनुसार, श्रमिकों का बकाया दो दिनों में दे दिया जायेगा और ईसीएल द्वारा खनन कार्य के लिये ओसीपी विस्तार के लिए भूमि उपलब्ध कराने पर पुनः खनन कार्य शुरू किया जायेगा।