एक पैर से लाचार दोस्त के साथ साइकिल से अयोध्या यात्रा पर निकला युवक

ऐसे में पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के गोबरडांगा इलाका निवासी रामभक्त दो युवक सौमिक हालदार एवं राकेश मंडल रामलाल के दर्शन के लिये साइकिल से ही अयोध्या की यात्रा पर निकल पड़े है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Ayodhya trip

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की दर्शन के लिए पूरे देश से भक्तों का जत्था अयोध्या पहुँच रहा है। ऐसे में पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के गोबरडांगा इलाका निवासी रामभक्त दो युवक सौमिक हालदार एवं राकेश मंडल रामलाल के दर्शन के लिये साइकिल से ही अयोध्या की यात्रा पर निकल पड़े है। बीते 9 जनवरी को ही दोनों रामभक्त घर से अयोध्या के लिये साइकिल से निकले है। उनका लक्ष्य है कि वे 20 जनवरी तक अयोध्या राम मंदिर प्रांगण में पहुँच जाये। वही दोनों रामभक्तों में से एक सौमिक हालदार का एक पैर दुर्घटना में कट गया था। फिर भी अपने मित्र राकेश मंडल के साथ रामलाल के दर्शन के लिये जा रहे है।

यात्रा के दौरान बीते शुक्रवार दोनों रामभक्त बंगाल-झारखंड सीमा के लेफ्ट बैंक इलाके में पहुँचे जहाँ स्थानीय समाजसेवी सह भाजपा नेता सत्यनारायण राय ने दोनों को फूल का माला पहना कर स्वागत किया। रात्रि ठहराव के लिये लेफ्ट बैंक आश्रम में व्यवस्था की। सुबह स्थानीय लोगो ने दोनों रामभक्त को सहायता के लिये आर्थिक अनुदान दिया। शनिवार सुबह पुनः वे यात्रा पर निकल गये। एक पैर से दिव्यांग सौमिक ने बताया कि उनकी इच्छा है कि वे अपनी आंखों से राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा को देखे और इस ऐतिहासिक घड़ी के समय वह वहाँ रहे। सौमिक हालदार एवं राकेश मंडल ने कहा कि सभी लोग बस और ट्रेन से जा रहे हैं। इसलिए हमने साइकिल से यात्रा की योजना बनाई। यात्रा में हमारी मदद कर रहे हैं सभी लोगो का में ऋणी हूँ।