ससुराल से घर लौटने के बाद युवक की मौत, ससुराल वालों पर गंभीर आरोप

उसकी हालत बिगड़ने पर उसे लौदोहा स्वास्थ्य केंद्र (Ladoha Health Center) ले जाया गया और जहा से उसे दुर्गापुर अनुमंडलीय अस्पताल (Durgapur Sub-Divisional Hospital) भेज दिया गया। वहां डॉक्टरों (doctors) ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

author-image
Sneha Singh
New Update
Death

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: लौदोहा (Ladoha) के गांव कुलबानी का युवक अजीत रुइदास शनिवार को कीर्तन देखने के लिए अंदल के उखड़ा स्थित अपने ससुराल गया था। युवक के परिजनों का दावा है कि रात करीब 10 बजे ससुराल से घर लौटने के बाद अजीत बीमार पड़ गया। घर आने के बाद अजीत ने काफी उल्टी की और परिजनों को जानकारी दी। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे लौदोहा स्वास्थ्य केंद्र (Ladoha Health Center) ले जाया गया और जहा से उसे दुर्गापुर अनुमंडलीय अस्पताल (Durgapur Sub-Divisional Hospital) भेज दिया गया। वहां डॉक्टरों (doctors) ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत (Death) को लेकर रहस्य बना हुआ है। मृत युवक का नाम अजीत रुइदास (28) है।

मृतक अजीत रुइदास के चाचा सोमनाथ रुइदास ने बताया कि अजीत और उसकी पत्नी के बीच काफी समय से वैवाहिक विवाद चल रहा था। इसके बावजूद हाल ही में अजीत का अपने ससुराल  नियमित आना-जाना लगा रहता था। मृतक अजित के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, अजीत की शादी उखड़ा गांव के डंगाल पाड़ा निवासी मल्लिका रुइदास से करीब एक साल पहले हुई थी। उनका एक बच्चा भी है। मालूम हो कि हाल ही में मल्लिका ने वैवाहिक कलह के कारण अजित के खिलाफ दुल्हन को प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया था। फिलहाल वह केस कोर्ट के आदेशानुसार चल रहा है, अजीत को गुजारा भत्ता देना होता है। 


घटना में अजीत के चाचा सोमनाथ बाबू का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे खाने के साथ कुछ खिलाया होगा, इसी कारण अजीत घर आकर उल्टी कर बेहोश हो गया। अजीत के परिजनों ने मृतक के ससुराल वालों को सख्त सजा देने की मांग की है। लाउदोहा के फरीदपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ऐसे में युवक की मौत रहस्य के घेरे में है। अजीत की मौत के कारणों की जांच की जा रही है, जो पोस्टमार्टम के बाद सामने आएगा। इस बीच जवान बेटे को खोने के बाद अजित की मां फूट-फूट कर रो पड़ी और अजित की ससुराल के लिए लोगों से कड़ी सजा की मांग की।