राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : भीषण गर्मी से राहत के लिये सालानपुर प्रखंड समेत दूर दराज से युवकों का झुण्ड लगातार क्षेत्र में स्थित सौंदर्य से भरपूर मैथन लेफ्ट बैंक हाईडल अमर झरना नहाने पहुँच रहे है। जान को जोखिम में डाल झरने में नहा रहे युवकों को नही पता कितनो को मौत की आगसो में समा चुंका है उक्त झरना । बता दे झरने में नहाने के दौरान कई घटनाओं में स्थानीय समेत बाहर से घूमने आये कई युवकों की मौत के बाद इस मौत वाले झरने को स्थानीय कल्याणेश्वरी पुलिस एवं डीवीसी प्रबंधन ने प्रतिबंधित कर, उक्त झरने को जाने वाले मार्ग पर बास से बेरिकेटिंग कर प्रतिबंधित कर दिया है। वही युवकों का झुण्ड इसके बाद भी जान की परवाह किये बिना बेरिकेटिंग के पास से ही एक रस्ता बनाकर नीचे झरने तक पहुँच गर्मी से राहत एवं आनंद लेने झरने के बीचों बीच और पहाड़ों पर घूम रहे, सेल्फी ले रहे है जो कि मौत को दावत देना है। ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि उक्त झरने में मैथन नदी का पानी डीवीसी हाइडल(पनबिजली केन्द्र) यानी बिजली तैयार करने के बाद छोड़ता है जो एकाएक तेज गति से आती है। इस दौरान पूरा झरना का क्षेत्र जलमग्न हो जाता है । और जानकारी ना होने के कारण गढ़ो में एवं तेज बहाव की चपेट में आकर कई घटनाओं में डूबने से पिछले कई सालों में कई युवकों की मौत हो चुकी है । उक्त झरने ने अपने इतिहास काल मे अनगिनत प्राण लिये है , इसके बाउजूद इसे मौत के झरना में लगातार काफी संख्या में लोग पहुचते है। यहाँ की खूबसूरती से प्रभावित होकर यहाँ लोग अक्सर शादी की प्री वेडिंग शूटिंग एवं सौंदर्य का लुफ्त उठाने क्षेत्र में आये पर्यटक पहुचते है।
पिछले साल भी उक्त झरने में नहाने के दौरान दो युवक डूब गये थे जिसमें से एक कि मौत डूबने से हो गई थी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया गया था। पर भीषण गर्मी ने एक बार फिर युवकों को अमर झरने की ओर आकर्षित किया है।