Asian Games 2023: पहली बार इंडिया को मिला गोल्ड

भारत के स्टार एथलीट अविनाश साबले ने एशियाई खेलों में भाग लेते हुए इतिहास रच दिया है। भारतीय सेना के हवलदार अविनाश ने हांगझोऊ एशियाई खेलों के 3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत को गोल्ड मेडल जिताया है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
9 abhiansh

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारत के स्टार एथलीट अविनाश साबले ने एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में भाग लेते हुए इतिहास रच दिया है। भारतीय सेना के हवलदार अविनाश (Avinash Sable) ने हांगझोऊ एशियाई खेलों के 3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत को गोल्ड मेडल जिताया है। भारतीय स्टीपलचेज इतिहास में यह इस स्पर्धा में पहला स्वर्ण है।

29 साल के अविनाश साबले ने 8:19.50 सेकंड में रेस पूरी की। उन्होंने 8:22.79 सेकंड का एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा जो 2018 जकार्ता खेलों में ईरान के हुसैन केहानी ने बनाया था। अवनिशा से पहले सुधा सिंह ने 2010 ग्वांग्झू एशियाई खेलों में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।