Budget 2024: वित्तमंत्री पूंजीगत खर्च का टारगेट बढ़ा सकती हैं, लेकिन प्राइवेट सेक्टर के पूंजीगत खर्च को लेकर संदेह

इंडिया में निवेश को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है। पहला है सरकार का निवेश, जिसमें हाल के सालों में उछाल आया है। उम्मीद है कि अगले वित्त वर्ष में निवेश पर सरकार का फोकस बना रहेगा।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
budget

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : इंडिया में निवेश को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है। पहला है सरकार का निवेश, जिसमें हाल के सालों में उछाल आया है। उम्मीद है कि अगले वित्त वर्ष में निवेश पर सरकार का फोकस बना रहेगा। वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman अंतरिम बजट में इसका ऐलान कर सकती हैं। वह वित्त वर्ष 2024- 25 में पूंजीगत खर्च के लिए बड़ा टारगेट तय कर सकती हैं। सरकार ने इस वित्त वर्ष के दौरान पूंजीगत खर्च का 10 लाख करोड़ रुपये का टारगेट तय किया था। दूसरा निवेश प्राइवेट सेक्टर का है। इसमें पिछले कुछ समय से वृद्धि दिख रही है। स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के निवेश को देखकर ऐसा लगता है कि प्राइवेट सेक्टर का इनवेस्टमेंट शुरू हो चुका है। इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में प्राइवेट इनवेस्टमेंट देखने को मिला है।