स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश की अर्थव्यवस्था में कृषि का योगदान कम हो गया है। जबकि रोजगार में इसकी हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं आया है। लिहाजा अर्थव्यवस्था में पर्याप्त रोजगार के अवसर नहीं पैदा हुए। ऐसे में गरीबी बनी हुई है। सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुना करने के लिए कई नीतियां पेश की हैं। आंकड़ों के मुताबिक, किसान परिवार की औसत मासिक आय में 59 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साल 2012-13 में 6,426 रुपये थी, जोकि साल 2018-19 में बढ़कर 10,218 रुपये हो गई है। वित्त मंत्रालय की ओर से कृषि सुधार में कई उपायों का ऐलान किया जा सकता है।