स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश के दो सबसे बड़े प्राइवेट बैंक- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) पर करोड़ों रुपये का जुर्माना (fine) लगा है। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक पर 12.19 करोड़ जबकि कोटक महिंद्रा बैंक पर 3.95 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकिंग से जुड़े कुछ नियमों का पालन नहीं करने के लिए बैंकों पर जुर्माना लगाया है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक पर ये जुर्माना रिजर्व बैंक की कई गाइडलाइंस के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है।