HDFC बैंक का बड़ा फैसला! बंद होगी SMS सुविधा

वहीं अगर कोई यूजर HDFC क्रेडिट कार्ड से भी कोई छोटा ट्रांजेक्शन करता है तो उसे भी SMS अलर्ट की सुविधा नहीं मिलेगी। अब HDFC बैंक ने फैसला लिया है कि वह कम रकम के UPI ट्रांजेक्शन पर SMS अलर्ट नहीं भेजेगा। 

author-image
Sneha Singh
New Update
SMS facility

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: HDFC बैंक ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, देश के बड़े प्राइवेट बैंक में एक HDFC बैंक छोटे UPI ट्रांजेक्शन पर SMS सुविधा बंद करने जा रहा है। वहीं अगर कोई यूजर HDFC क्रेडिट कार्ड से भी कोई छोटा ट्रांजेक्शन करता है तो उसे भी SMS अलर्ट की सुविधा नहीं मिलेगी। अब HDFC बैंक ने फैसला लिया है कि वह कम रकम के UPI ट्रांजेक्शन पर SMS अलर्ट नहीं भेजेगा।