स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी से यूपीआई समेत अलग-अलग प्लेटफार्म से पेमेंट सर्विस बंद करने का आदेश दिया है। इसके बाद यूपीआई सर्विस पर भी संकट के बादल हैं। अब पेटीएम की तरफ से यूपीआई सर्विस को चालू रखने की कोशिश हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऐसा करने के पीछे उसका मकसद यह है कि उसके यूजर्स को यूपीआई सर्विस मिलती रहे।