स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती की है। नई कीमतें आज से लागू होंगी। साथ ही 75 लाख नए उज्जवला कनेक्शन भी बांटे जाएंगे। इस फैसले से 33 करोड़ लोगों को फायदा होगा। इससे सरकार पर 7,680 करोड़ का बोझ आएगा। अब तक सिर्फ उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए की सब्सिडी मिलती थी। अब इन्हें कुल 400 रुपए की रियायत मिलेगी।