स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में हर दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को जहां गोल्ड की कीमतों में कटौती देखने को मिली थी। वहीं, आज सोने की कीमतों में मामूली बढ़त दिख रही है, जिसके बाद गोल्ड का भाव एक बार फिर से 60,000 रुपये के पार पहुंच गया है। वहीं, चांदी की कीमतों में आज भी राहत देखने को मिल रही है। MCX पर सोने का भाव 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 60055 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। आज गोल्ड की कीमतों में 90 रुपये की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, MCX सिल्वर 90 रुपये फिसलकर 74900 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर आ गई है।