स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: केंद्र सरकार ने हाल ही में कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी के बीज के तेल के आयात पर शुल्क में छूट दी। वित्त मंत्रालय ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। आदेश 11 मई से 30 जून तक प्रभावी रहेगा। इन पर कृषि इंफ्रा उपकर भी नहीं लगेगा। दरअसल, केंद्र सरकार ने टैरिफ रेट कोटा के तहत आने वाले कच्चे खाद्य तेल पर कस्टम ड्यूटी में राहत दी है।