करोड़ों Android यूजर्स पर बड़ा खतरा!

सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, Android ऑपरेटिंग सिस्टम में कई खामियां पाई गई हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
1 android

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानी CERT-In ने करोड़ों Android यूजर्स के लिए हाई-रिस्क वार्निंग दी है, जो खासतौर पर लेटेस्ट Android 15 यूजर्स के लिए है। सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, Android ऑपरेटिंग सिस्टम में कई खामियां पाई गई हैं। इनका इस्तेमाल करके हैकर्स आपके स्मार्टफोन या टैबलेट पर हमला कर सकते हैं, जिससे सेंसिटिव इनफार्मेशन चोरी हो सकती है, डिवाइस अनस्टेबल हो सकता है या डिवाइस क्रैश भी हो सकती है।

इन Android वर्जन में सरकारी एजेंसी ने खामियां बताई हैं…

  • Android 12
  • Android 12L
  • Android 13
  • Android 14
  • Android 15