45 ब्रांडों को आयकर विभाग का नोटिस

ये टैक्‍स चोरी तीन साल के दौरान ऑनलाइन रिटेल कंपनियों (online retail companies) की ओर से की गई है। इसके साथ ही इन ब्रांडों ने टैक्‍स का भी पूरा भुगतान भी नहीं किया। 

author-image
Sneha Singh
New Update
IT

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने 10 हजार करोड़ रुपये के टैक्‍स (tax) चोरी का खुलासा करते हुए 45 ब्रांडों को टैक्स नोटिस (Tax Notice) भेजा है। ये टैक्‍स चोरी तीन साल के दौरान ऑनलाइन रिटेल कंपनियों (online retail companies) की ओर से की गई है। इसके साथ ही इन ब्रांडों ने टैक्‍स का भी पूरा भुगतान भी नहीं किया।