New Update
/anm-hindi/media/media_files/QbwJgOrexBqRRSvtSvKx.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड (IT company Infosys Limited) ने अपने मैनेजमेंट के लिए बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने 1 अप्रैल, 2024 से जयेश संघराजका को मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) और प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों के रूप में नियुक्त किया है। कंपनी ने यह फैसला नीलांजन रॉय के इस्तीफे के बाद लिया है।