स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत में इन दिनों सोना-चांदी के रेट में काफी उठा-पटक देखने को मिल रही है, जिससे हर किसी के चेहरे पर काफी निराशा झलक रही है। अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर यह खबर बडे़ ही काम की साबित होने जा रही है। इसकी वजह कि सोना अपने हाई लेवल रेट से करीब 2,20 रुपये कम चल रही है। जानकारों के अनुसार, आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर महंगाई का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आने वाले दिनों में इसके रेट काफी बढ़ सकते हैं। इसलिए सोना खरीदारी में कतई भी देरी नहीं करें। मार्केट में सुबह 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही 22 जून (गुरुवार) तक भारत इसके दाम 300 रुपये नीचे गिर गए। इसके अलावा देशभर में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 58,860 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 53,920 रुपये रही।