सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़े नियम में हुआ बदलाव

बेटी के बेहतर भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेहतरीन स्कीम में से एक है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
5 SUKANYA

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बेटी के बेहतर भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेहतरीन स्कीम में से एक है। अब सरकार ने इस स्कीम से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। यह नियम उन SSY अकाउंट के लिए है जो नेशनल स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (NSS) के तहत खोले गए हैं। नए नियमों के मुताबिक अगर ऐसे शख्स ने बच्ची के नाम से SSY में अकाउंट खुलवाया है जो उस बच्ची का कानूनी अभिभावक या नेचुरल पेरेंट्स नहीं है तो उसे वह अकाउंट बच्ची के पेरेंट्स या कानूनी अभिभावक को ट्रांसफर करना होगा। ऐसा न करने की स्थिति में अकाउंट को बंद भी किया जा सकता है। नए नियम एक अक्टूबर से लागू होंगे। यह नियम बच्ची के उन दादा-दादी या नाना-नानी पर भी लागू होगा जो बच्ची के कानूनी अभिभावक नहीं हैं।