First Flying Car: 15 मिनट में 15 किलोमीटर, जानिये कब से कर पायेंगे सवारी

दुनिया भर में काफी समय से उड़ने वाली कार (फ्लाइंग कार) पर काम चल रहा है। लेकिन अब सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने स्काईड्राइव इंक के सहयोग से फ्लाइंग कार का प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
First Flying Car

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फिल्मों में हमने उड़ने वाली कारों को कई बार देखा है,असल ज़िन्दगी में भी हम पिछले कई सालों से उड़ने वाली के बारे में सुनते हुए आ रहे हैं। लेकिन अब यह सपना सच होने जा रहा है। दुनिया भर में काफी समय से उड़ने वाली कार (फ्लाइंग कार) पर काम चल रहा है। लेकिन अब सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने स्काईड्राइव इंक के सहयोग से फ्लाइंग कार का प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है। जापान के शिजुओका प्रान्त के इवाता शहर में सुजुकी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में उड़ने वाली कार का प्रोडक्शन हो रहा है। खास बात ये है कि उड़ने वाली कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक और ऑटोमैटिक होगी। इस प्लांट में एक साल में केवल 100 फ्लाइंग कारें ही बन पाएंगी।

आगामी उड़ने वाली कार की रेंज को 40 किलोमीटर तक जा सकती है, इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड 100 Kmph होगी और यह 15 मिनट में करीब 15 किमी की दूरी तय करेगी।