स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्याज की कीमत में पिछले दो हफ्तों के दौरान जोरदार उछाल आया है। पिछले कुछ हफ्तों में प्याज की आवक कम होने और बकरीद में मांग बढ़ने से कीमत में तेजी की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में पिछले दो हफ्ते प्याज के दाम 30-50% तक बढ़ गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सप्लाई कम और डिमांड ज्यादा होने की वजह से प्याज की कीमत तेजी बढ़ रही है।
/anm-hindi/media/post_attachments/93cfe5c171bc45914ed4c46258df07075198ff15d635cb309fb24c6f2bf46fc7.jpg?itok=XqrZaPd4)