अब WhatsApp पर मिलेगा Metro का Ticket सहित ये 3 सेवाएं, जानिए क्या है तरीका

व्हाट्सएप की मदद से आप सिर्फ मेट्रो टिकट की बुकिंग ही नहीं बल्कि कई अन्य सुविधाओं का लाभ भी उठा सकते हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
4 whatsapp

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दुनिया भर में व्हाट्सएप एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में से एक है। अब आप व्हाट्सएप से मेट्रो टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। कुछ सरल स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से दिल्ली मेट्रो की टिकट बुक (WhatsApp Metro Ticket Booking) कर सकते हैं। सिर्फ मेट्रो टिकट की बुकिंग (Metro Ticket Book) नहीं बल्कि आप शॉपिंग, कैब बुकिंग और पेमेंट जैसी सुविधाओं का भी लाभ (WhatsApp features) उठा सकते हैं। 

Delhi Metro Ticket Booking Process

  1. सबसे पहले अपने फोन में DMRC का नंबर 9650855800 सेव कर लें।
  2. इसके बाद DMRC WhatsApp Number पर Hi लिखकर मैसेज भेज दें।
  3. यहां पर आपको अपनी पसंदीदा भाषा चुनने का मौका मिलेगा।
  4. इसके अलावा टिकट बाय या टिकट फिर प्राप्त करने का ऑप्शन होगा।
  5. टिकट के लिए अपना डेस्टिनेशन स्टार्टिंग और एंड पॉइंट एंटर करें।
  6. साथ ही कितनी टिकट खरीदना चाहते उतनी संख्या एंटर करें।
  7. टिकट की पेमेंट करने के लिए अपने क्रेडिट-डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।
  8. आप चाहें तो WhatsApp Payment या फिर यूपीआई ऑप्शन को भी चुन सकते हैं।
  9. इसके बाद आपको Metro QR Ticket मिल जाएगा।
  10. इस QR Ticket को आप स्कैन करके मेट्रो में सफर कर सकते हैं।

Shopping Via WhatsApp

व्हाट्सएप पर शॉपिंग करने की सुविधा भी मिलती है। कई लोग अलग-अलग ग्रुप्स से जुड़कर शॉपिंग करते हैं। जियोमार्ट के व्हाट्सएप नंबर (JioMart WhatsApp Number) को सेव करके आप ग्रोसरी आइटम्स को मंगवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में 79770 79770 नंबर सेव करना होगा और व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर आप ग्रोसरी मंगवा सकते हैं। इसके अलावा और भी कई प्लेटफॉर्म हैं जो अपने ग्राहकों को व्हाट्सएप के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग करने की सुविधा देता है।

Uber Cab Booking Via WhatsApp

आप व्हाट्सएप के जरिए उबर कैब बुकिंग भी कर सकते हैं। इसके लिए भी आपको उबर का आधिकारिक नंबर सेव करना होगा, जिस पर आप मैसेज भेज कर स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करके कैब की बुकिंग कर सकते हैं।

WhatsApp Payment Feature

व्हाट्सएप पर कई सारे फीचर्स उपलब्ध हैं जिनमें से एक पेमेंट फीचर भी उपलब्ध हैं। इसके माध्यम से यूजर्स एक दूसरे को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना डेबिट / क्रेडिट कार्ड या यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करना होगा। ये फीचर आपको चैट बॉक्स में $ के साइन के साथ मिल जाएगा।