टमाटर ने किसानों को बनाया करोड़पति

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के पुलमामिदी के रहने वाले अनंत रेड्डी (Ananth Reddy) ने टमाटर बेचकर नया ट्रैक्टर और ह्युंडई वेन्यू कार (Hyundai Venue car) खरीद ली। इस कार की कीमत लाखों में है।

author-image
Sneha Singh
New Update
secret of farmer

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: टमाटर (tomato) के बढ़ते दामों ने किसानो को मालामाल कर दिया है। टमाटर का दाम 300 रुपये तक पहुंचने के चलते कई किसान टमाटर बेच कर करोड़पति और लखपति बन गए हैं। करोड़पति क्लब (Crorepati Club) में आने के बाद किसानों ने अपना घर से लेकर ट्रैक्टर (tractors) और कार (car) तक खरीद ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के पुलमामिदी के रहने वाले अनंत रेड्डी (Ananth Reddy) ने टमाटर बेचकर नया ट्रैक्टर और ह्युंडई वेन्यू कार (Hyundai Venue car) खरीद ली। इस कार की कीमत लाखों में है। किसान के मुताबिक, उसे टमाटर महंगे होने से इस साल प्रति एकड़ 20 लाख रुपये का फायदा हुआ है।