क्या है Uniform KYC, कैसे फायदमंद?

कई जगह तो यह बार-बार करना पड़ता है। इस प्रोसेस के अंतर्गत कई तरह के डाक्यूमेंट्स मांगे जाते हैं, जिसमें कई सारा टाइम और पेपरवर्क लगता है। यूनिफॉर्म केवाईसी के शुरू होने से फाइनेंशियल सेक्टर में किसी भी सर्विस के लिए कस्टमर को सिर्फ एक बार ही केवाईसी प्रोसेस से निकलना होगा।

author-image
Sneha Singh
New Update
kyc

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केवाईसी की फुल फॉर्म Know Your Customer होता है। यह एक तरह से किसी भी व्यक्ति की पहचान का प्रोसेस होता है। म्यूचुअल फंड, लाइफ इंश्योरेंस, बैंक खाता खुलवाना और इसके साथ-साथ कई और जगहों में इन्वेस्ट करने के लिए कस्टमर को केवाईसी प्रोसेस से होकर निकलना पड़ता है। कई जगह तो यह बार-बार करना पड़ता है। इस प्रोसेस के अंतर्गत कई तरह के डाक्यूमेंट्स मांगे जाते हैं, जिसमें कई सारा टाइम और पेपरवर्क लगता है। यूनिफॉर्म केवाईसी के शुरू होने से फाइनेंशियल सेक्टर में किसी भी सर्विस के लिए कस्टमर को सिर्फ एक बार ही केवाईसी प्रोसेस से निकलना होगा।