क्‍यों आई रेट में बड़ी गिरावट?

पैदावार बढ़ने से इसके रेट में फ‍िर से ग‍िरावट देखी जा रही है। दरअसल, 100 कैरेट फसल (Crop) काटने और इसे मंडी तक पहुंचाने का खर्च 8,500 रुपये के करीब है। ऐसे में टमाटर को नष्‍ट करने की बजाय इसे मंडी (market) तक ले जाने में ज्‍यादा खर्च है। 

author-image
Sneha Singh
New Update
Crop

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: टमाटर के भाव (tomato prices) गिरने की सबसे बड़ी वजह बंपर पैदावार का होना है। इसकी वजह से कीमतों में काफी गिरावट आ गई है। किसान अब अपनी फसल को नष्ट करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। पैदावार बढ़ने से इसके रेट में फ‍िर से ग‍िरावट देखी जा रही है। दरअसल, 100 कैरेट फसल (Crop) काटने और इसे मंडी तक पहुंचाने का खर्च 8,500 रुपये के करीब है। ऐसे में टमाटर को नष्‍ट करने की बजाय इसे मंडी (market) तक ले जाने में ज्‍यादा खर्च है।