स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश में भी धूमधाम से नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। बिलासपुर स्थित विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में भी आज सुबह की आरती और मंत्र उच्चारण के साथ नवरात्रि की शुरुआत की गई। आज सुबह मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की गई।