नक्सलियों ने CRPF टीम पर किया हमला

बताया‌ जाता‌ है नक्सलियों ने पहले भी इस तरह की धमकी क्षेत्र में दी थी। हालांकि चुनाव आयोग ने क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा बलों के सांथ सीआरपीएफ के बटालियन की‌ तैनाती कर रखी‌ है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
crpf56

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : धमतरी में नक्सलियों ने CRPF टीम पर हमला किया है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि दो जवान बाइक पर निकले थे। इस दौरान वहां IED ब्लास्ट हुआ। इस हमले में दोनों जवान बाल-बाल बच गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नक्सलियों ने धमतरी के सिहावा विधानसभा (chattisgarh assembly election) क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह पर कम तीव्रता का बम ब्लास्ट करते हुए क्षेत्र में चुनाव बहिष्कार की भी धमकी है।‌ बताया‌ जाता‌ है नक्सलियों ने पहले भी इस तरह की धमकी क्षेत्र में दी थी। हालांकि चुनाव आयोग ने क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा बलों के सांथ सीआरपीएफ के बटालियन की‌ तैनाती कर रखी‌ है।