Chhattisgarh Election: 20 सीटों पर 9. 93 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के 20 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह से ही मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारें लगा कर खड़े हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
election

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के 20 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह से ही मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारें लगा कर खड़े हैं। चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने नौ बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किए, जिसमें पूरी 20 सीटों पर 9. 93 प्रतिशत मतदान हुआ है।

कोंटा- 4. 21 प्रतिशत

बीजापुर- 4.5 फीसदी

दंतेवाड़ा- 10.1 प्रतिशत

चित्रकोट- 2.5 फीसदी

जगदलपुर- 6.41 प्रतिशत

बस्तर- 5.55 फीसदी

नारायणपुर- 11.00 प्रतिशत

कोंडागांव-14 फीसदी

केशकाल-12.8 प्रतिशत

कांकेर-15.09 फीसदी

भानुप्रतापुर- 16.9 प्रतिशत

अंतागढ़ – 17. 44 फीसदी

मोहला-मानपुर- 9.00 प्रतिशत

खुज्जी- 7.0 फीसदी

डोंगरगांव- 12.4 प्रतिशत

राजनांदगांव- 5.00 फीसदी

डोंगरगढ़- 9.0 प्रतिशत

खैरागढ़- 6.0 प्रतिशत

कवर्धा- 13.0 फीसदी

पंडरिया – 12.00 प्रतिशत