Chhath Puja 2024: महंगाई पर भारी पड़ा छठ महापर्व से जुड़ी आस्था

पश्चिम बंगाल में समेत पुरे देश में आज नहाय-खाय के साथ सूर्योपासना का महापर्व छठ शुरु हो रहा है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
5 CHHATH PUJA

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल में समेत पुरे देश में आज नहाय-खाय के साथ सूर्योपासना का महापर्व छठ शुरु हो रहा है। हिंदी भाषी इलाकों में छठ पूजा का उमंग कुछ ऐसा है कि महंगाई का असर भी फीका पड़ गया है। दरअसल इस बार सूप 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में बिक रहे हैं। बांस के बने दउरे 350 से लेकर 500 रुपये तक में बिक रहे हैं। 

छठपूजा में लगनेवाले सामान सूखा नारियल 50 रुपया से लेकर 80 रुपये पीस के भाव पर बिक रहा है। लौकी 40 रुपये से लेकर 80 रुपये अदद तक बिक रही है। सेब 150 से लेकर 250 रुपये के भाव पर बिक रहा है। पूजा का केला 40 से लेकर 60 रुपये दर्जन में बिक रहा है।