स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 269 नये केस दर्ज किए गए और तीन मरीजों की मौत हुई है। देश में तीन नई मौतों के साथ मरने वालों की कुल संख्या 5,33,420 हो गई है। हालांकि, देश में बीते हफ्ते सक्रिय मरीजों की संख्या 3 हजार से ज्यादा थी, जो अब 2,556 है। वहीं ओमिक्रॉन स्ट्रेन का जेएन.1 सब-वैरिएंट तेजी से महाराष्ट्र में प्रमुख वैरिएंट बन गया है। जेएन1 सब-वेरिएंट ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट का ही एक रूप है जिसे बीए.2.86 या पिरोला के नाम से जाना जाता है। केरल इस मामले की रिपोर्ट करने वाला देश का पहला राज्य है।