इन राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक

गुजरात के अलावा गोवा से 18, कर्नाटक से 8, महाराष्ट्र से 7, केरल व राजस्थान से 5-5, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना से 2 पॉजिटिव केस मिले हैं

author-image
Kalyani Mandal
New Update
corona234

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कोरोना वायरस का नया वैरिएंट JN.1 भारत में तेजी से फैलने लगा है। देश में अब तक इससे संक्रमित 83 मरीज मिल चुके हैं। जेएन.1 की सबसे ज्यादा मार गुजरात पर पड़ रही है जहां इसके 34 केस मिले हैं। कोविड सैंपल का जीनोम सीक्वेंसिंग करने वाले संघ INSACOG की ओर से यह जानकारी दी गई है। गुजरात के अलावा गोवा से 18, कर्नाटक से 8, महाराष्ट्र से 7, केरल व राजस्थान से 5-5, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना से 2 पॉजिटिव केस मिले हैं।