टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आदिशक्ति के मंदिर में चोरी की कोशिश नाकाम हो गई। चोरी की कोशिश करने वाले व्यक्तियों को सलाखों के पीछे डाल दिया गया।
/anm-hindi/media/post_attachments/2cbc5140-464.jpg)
न्यू टाउनशिप थाना क्षेत्र के विधान नगर स्थित डीडीए मार्केट से सटे विधान नगर कालीबाड़ी का दरवाजा पांच अपराधियों ने तोड़ने का प्रयास किया। इलाके के लोगों द्वारा चीखने-चिल्लाने की वजह से चोरों की मंसूबों में पानी फेर गई। मंदिर कमेटी की तरफ से न्यू टाउनशिप थाने के विधान नगर चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू की। विधान नगर के कम्युनिटी सेंटर से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और पकड़े गए लोगों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया। जहां, उनके लिए 7 दिनों की पुलिस रिमांड की अर्जी डाली गई और पुलिस के सफलता से मंदिर कमेटी और इलाके के लोग खुश हैं।