Crime News : धनबाद बुलाकर पत्रकार की बहन की निर्मम हत्या

लेकिन उसके बाद यहाँ क्या हुआ? यह उन्हें पता नही। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिलने के बाद वे धनबाद पहुंचे, तो उन्हें उनकी भांजी (मृतका की बेटी) तो मिल गई, लेकिन उनकी बहन (Sister) उन्हें मृत मिली।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
lalbabusistermurder

Brutal murder sister of journalist

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: रविवार की धनबाद (Dhanbad) के सुबह तीसरा थाना के स्थानीय लोगों ने 14 नंबर डंप के समीप एक महिला की लाश देखी। लाश का सर और चेहरा पत्थरों से बुरी तरह कुचला दिया गया था। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस (Police) को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई। महिला की पहचान धनबाद के ही बरोरा थाना क्षेत्र निवासी उमेश शर्मा की पत्नी सुनीता शर्मा के रूप में हुई है जो फिलहाल अपने भाई के साथ पश्चिम बंगाल (West Bengal) के आसनसोल (Asansol) में रह रही थी। मृतका के भाई पेशे से फोटो जर्नलिस्ट (journalist) लालबाबु शर्मा ने बताया कि उनकी बहन का उनके पति के साथ काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। कई बार थाने में भी इसको लेकर बैठक हुई थी। लेकिन समझौता नही होने पर उनकी बहन अपनी बेटी के साथ अपने भाई के साथ आसनसोल में ही रह रही थी। उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व से उनके बहन का पति सुनीता को फोन कर उसे यहाँ बुला रहा था। इसके बाद शनिवार की शाम वह अपनी बेटी के साथ यहाँ आई थी। लेकिन उसके बाद यहाँ क्या हुआ? यह उन्हें पता नही। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिलने के बाद वे धनबाद पहुंचे, तो उन्हें उनकी भांजी (मृतका की बेटी) तो मिल गई, लेकिन उनकी बहन (Sister) उन्हें मृत मिली। उन्होंने कहा कि उनकी बहन की हत्या हुई है और उसकी हत्या (Murder) और किसी ने नही बल्कि मृतका के पति और उसके घर वालो ने ही मिलकर की है। उन्होंने पुलिस से इस संबंध में न्याय की मांग की है।