एक्शन में सीआईएसएफ, अवैध कारोबारियों में दहशत !

सीआईएसएफ जवानों ने जांच पड़ताल के बाद चालक द्वारा कागजात उपलब्ध नही कराने पर सीआईएससफ़ ने चालक सहित अवैध कोयला लोड ट्रक को जप्त कर लिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
CISF team got big success

CISF team got big success

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : मधुबन थाना क्षेत्र के फुलारीटांड़ स्थित बंद कोलियरी के समीप बरोरा क्षेत्रीय सीआईएसएफ टीम को मिली बड़ी सफलता। सीआईएसएफ टीम ने गुप्त सूचना पर चालक सहित अवैध कोयला लदा ट्रक को पकड़ा और स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया। 

सूत्रों के मुताबिक उक्त चालक पलकधारी नाम बताया जा रहा है, जो उतर प्रदेश का रहने वाला है। सीआईएसएफ टीम की करवाई से अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि फुलारीटांड़ सीआईएससफ चेक पोस्ट पर संदेह के आधार पर कोयला लोड ट्रक जिसका नंबर जेएच10सीएस-3775 को रोका गया। जहां चेकपोस्ट पर डयूटी पर तैनात सीआईएसएफ जवानों ने जांच पड़ताल के बाद चालक द्वारा कागजात उपलब्ध नही कराने पर सीआईएससफ़ ने चालक सहित अवैध कोयला लोड ट्रक को जप्त कर लिया।