अब क्या कोयला और ईंट खाकर पेट भरेंगे शिल्पांचलवासी (वीडियो)

जामुड़िया विधानसभा छतरीश गोंडा में कुछ ईंट भट्ठे हैं जो लंबे समय से मालिकों द्वारा चलाए जा रहे हैं। क्षेत्र में दो ईंट भट्टे थे वही आज यहाँ कुकुरमुत्ते की तरह ईंट भट्टे है। रात के अंधेरे में वनों से प्रशासन को अंगूठा दिखा कर लगातार पेड़ो की कटाई की जा रही है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Jamuria crime

Crime at jamuria

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जंगल काटकर और कृषि योग्य भूमि पर ताल ठोक कर ईंट भट्ठों का काम चल रहा है। आम लोगो की माने तो ईट भट्ठों के मालिकों बड़ी मात्रा में मिट्टी और जंगल काटकर उसका इस्तेमाल भट्टों में कर मोटी कमाई कर रहे है और वन विभाग के लोग कुम्भकरण की नींद सो रहे है। जामुड़िया विधानसभा छतरीश गोंडा में कुछ ईंट भट्ठे हैं जो लंबे समय से मालिकों द्वारा चलाए जा रहे हैं। क्षेत्र में दो ईंट भट्टे थे वही आज यहाँ कुकुरमुत्ते की तरह ईंट भट्टे है। रात के अंधेरे में वनों से प्रशासन को अंगूठा दिखा कर लगातार पेड़ो की कटाई की जा रही है। वही अजय नदी से बालू और चोरी का कोयला का बंदोबस्त करना इन ईंट भट्ठों के मालिकों के लिए बाएं हाँथ का खेल है। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन, राजनेता और वन विभाग का ध्यान इस ओर जाता है ? या फिर स्थिति ढाक के तीन पात जैसी बना रहेगी ?