एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने एक अस्पताल संचालिका को उनके ही अस्पताल के चेंबर में घुसकर गोलियों से भून डाला।
गोली लगने से अस्पताल संचालिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पटना सिटी एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मामला बिहार की राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।