लाल बत्ती इलाके के भीतर पुलिस की अनुपस्थिति होने से इन शौकीनों के हौसले बुलंद है और दलाल अपना साम्राज्य चला रहे है। इतना ही नहीं हुस्न के बाजार में लगने वाला जुए का अड्डा भी बे रोक टोक लग रहा है।
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कुछ दिनों तक धंदा मंदा था पर अब हुस्न के बाजार का परवान सर चढ़ कर बोल रहा है। झारखण्ड के धनबाद, जामताड़ा और आस पार के शौक़ीन लच्छीपुर लाल
बत्ती इलाके में अलग अलग रास्तो से पहुंच कर अपनी राते रंगीन कर रहे है। पुलिस (police) से बचने के लिए अपनी गाडी राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर चौरंगी फाड़ी के पास स्थित होटल पर रख कर, दलालो की गाडी से लाल बत्ती इलाके में पहुंच रहे है और सिर्फ नियामतपुर(neamatpur) लाल बत्ती इलाके तक पहुंचने के लिए 2 हज़ार रुपये किराया दे रहे है। लाल बत्ती इलाके (red light area) के भीतर पुलिस की अनुपस्थिति होने से इन शौकीनों के हौसले बुलंद है और दलाल अपना साम्राज्य चला रहे है। इतना ही नहीं हुस्न के बाजार में लगने वाला जुए का अड्डा भी बे रोक टोक लग रहा है। पुलिस को जब तक जुए का अड्डे (gambling den) का पता लगता है उससे पहले जुआरी अपना ठिकाना बदल देते है। एक जुआरी ने नाम प्रकाशित न करने के शर्त पर एएनएम न्यूज़ को बताया कि इस बदनाम गली का बेताज बादशाह एकबार फिर से बेलगाम हो रहा है और हर देर रात जुए का अड्डा शुरू कर सुबह होने से पहले जुआ बंद कर देता है। लोग दबी ज़ुबान से यह सवाल पूछ रहे है क्या सचमुच पुलिस और प्रशासन को इसकी खबर नहीं है ??