स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जामताड़ा (Jamtara news) साइबर ठगों (Jamtara cyber Gang) ने अब भरतपुर (Bharatpur) को अपना ठिकाना बनाया है। जामताड़ा गैंग (Jamtara gang) को पीछे छोड़ते हुए भरतपुर के ठग साइबर क्राइम की दुनिया के नये दुश्मन बन गये है। राजस्थान में भरतपुर मुख्यतः पक्षी अभयारण्य के लिए जाना जाता है। वह पक्षी विहार अब साइबर अपराधियों का मुक्त क्षेत्र बन गया है।
सबसे उल्लेखनीय है भरतपुर का मेवाड़ गांव (Mewar village of Bharatpur)। यह ठगों का ठिकाना बन गया है। इस गैंग ने सेक्सटॉर्शन यानी हनी ट्रैप (honey trap) से लोगों को ठगना शुरू किया। सोशल मीडिया पर चैटिंग के बाद नग्न तस्वीरें भेजकर या वीडियो कॉल करके ब्लैकमेल (blackmail) किया जाता है।