स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मां-बेटियों को गांजा बेचने का विरोध करना महंगा पड़ गया। जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के आनंद बस्ती की है। गांजा बेच रहे युवकों ने मां-बेटी को बस्ती में पीटा। इसके बाद जब वे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने निकले तो मार्केट में सरेराह उनकी पिटाई कर दी। मारपीट में तीनों घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।