Crime: नशे की खेती करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

90 पौधों को मौका पर नष्ट किया गया और 10 पौधों को जड़ व डोडा, फूल सहित पुलिस के कब्जे में लिया गया। पुलिस ने व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
aafima

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सुंदरनगर के जड़ेर में अवैध रूप से उगाए गए अफीम के पौधों की फसल को पुलिस ने नष्ट किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी सलापड़ की टीम ने सेरीकोठी बाजार में गश्त के दौरान गांव जड़ेर में अनूप कुमार उम्र 47 वर्ष निवासी जड़ेर डाकघर सेरीकोठी तहसील निहरी ने अपनी गोशाला के साथ लगते खेत में अफीम के 100 पौधे अवैध रूप से उगाए थे। 90 पौधों को मौका पर नष्ट किया गया और 10 पौधों को जड़ व डोडा, फूल सहित पुलिस के कब्जे में लिया गया। पुलिस ने व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।