टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का गुड़गांव पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छह महिलाओं सहित 8 लोगों को काबू कर लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपियों से 25 मोबाइल व वाईफाई डोंगल भी बरामद किए गए हैं। इनमें से दो आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि यह कॉल सेंटर दिल्ली में चल रहा है। इस पर पुलिस ने बदरपुर दिल्ली से आठ आरोपियों को काबू कर लिया।
आरोपियों की पहचान पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी राजू मंडल, प्रहलादपुर निवासी रोहित कुमार, फरीदाबाद निवासी रूबी, सीमा सिन्हा, औरैया उत्तर प्रदेश निवासी रोजी, ओखला दिल्ली निवासी ज्ञानती, बदरपुर दिल्ली निवासी मंतशा, फरीदाबाद निवासी शायरा के रूप में हुई है। पुलिस की मानें तो साइबर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों से एक्सिस बैंक का प्रतिनिधि बनकर कुछ लोग लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। यह लोग लोगों को लोन दिलाने के नाम पर फाइल चार्ज, डीडी व अन्य चार्ज बनाकर रुपए ट्रांसफर कराए थे।