स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बाराबंकी जिले में कार्यालय खोलकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों का निवेश कराने वाली कंपनी एलयूसीसी के फरार होने की भनक लगते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। बुधवार दोपहर सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी, रामनगर सीओ, क्राइम ब्रांच समेत कई थानों की फोर्स ने इसी कंपनी के कथित पदाधिकारी के शहर स्थित बाराबंकी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में छापा मारा है।
शहर में सिविल लाइन अयोध्या रोड पर स्थित इस अस्पताल के अंदर पुलिस छानबीन कर रही है। जानकारी के मुताबिक, लोगों ने बताया कि कंपनी ने जिले में कई कार्यालय खोले थे और लोगों से 84 माह में धन दोगुना करने समय तमाम स्कीम को लेकर पैसे का निवेश कराया था। अब इस कंपनी की कार्यालय बंद चल रहे हैं।