मृत मरीज का इलाज जारी रखने के आरोप में परिजनों का हंगामा

रविवार की सुबह परिजन जबरन नर्सिंग होम में घुसे और मरीज को मृत पाया। इस संबंध में इंग्लिश बाजार थाने में लिखित शिकायत की गई है। मृतक के परिजनों ने प्रशासन व मुख्यमंत्री से नर्सिंग होम को तत्काल सील करने की गुहार लगाई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Malda_Hospital

dead patient

एनएम न्यूज, ब्यूरो: मृत मरीज को जिंदा बताकर पूरी रात इलाज जारी रखने के आरोप पर मालदा शहर के एक नामी नर्सिंग होम के खिलाफ इंग्लिश बाजार थाने में लिखित शिकायत की गई है। मरीज़ के पारिवारिक कि माने तो व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर शनिवार को गौर रोड इलाके के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। नर्सिंग होम की ओर से रात में फोन किया गया और कहा कि उन्हें खून चढ़ाने की आवश्यकता होगी। नर्सिंग होम के अधिकारियों द्वारा यह भी बताया गया कि अगर रात में खून नहीं दिया जा सका, तो सुबह जल्दी खून का जुगाड़ करना होगा। लेकिन रविवार की सुबह परिजन जबरन नर्सिंग होम में घुसे और मरीज को मृत पाया। इस संबंध में इंग्लिश बाजार थाने में लिखित शिकायत की गई है। मृतक के परिजनों ने प्रशासन व मुख्यमंत्री से नर्सिंग होम को तत्काल सील करने की गुहार लगाई है। नर्सिंग होम के अधिकारियों की तरफ से फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है।