18 May Ka Itihas: 50 साल पहले हुआ भारत का पहला परमाणु परीक्षण

18 मई का इतिहास काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि 1912 में आज के दिन का इतिहास भारतीय सिनेमा से भी जुड़ा हुआ है। पहली भारतीय फीचर लेंथ फिल्‍म श्री पुंडा‍लिक आज ही के दिन रिलीज हुई थी।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
may 18

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 18 मई का इतिहास काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि 1912 में आज के दिन का इतिहास भारतीय सिनेमा से भी जुड़ा हुआ है। पहली भारतीय फीचर लेंथ फिल्‍म श्री पुंडा‍लिक आज ही के दिन रिलीज हुई थी। 1933 में 18 मई को ही पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।

18 मई का इतिहास (18 May Ka Itihas) इस प्रकार है:

  • 2020 में आज ही के दिन भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र रिलीव एंड वर्क एजेंसी (UNRWA) को फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए दो मिलियन डॉलर की मदद की थी।
  • 2019 में 18 मई को ही अच्युतानंद द्विवेदी की शॉर्ट फिल्म ‘सीड मदर’ ने कान फिल्म महोत्सव की नेस्प्रेसो टेलेंट्स प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया था।
  • 2019 में आज ही के दिन ब्रिटेन में जारी हुए नए हथियार अधिनियम से सिखों को कृपाण रखने का अधिकार मिला था।
  • 2017 में आज ही के दिन हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री रीमा लागू का निधन हुआ था।
  • 2009 में आज ही के दिन श्रीलंका सरकार ने 25 साल से तमिल विद्रोहियों के साथ हो रही जंग के खत्म होने का एलान किया। 
  • 2008 में आज ही के दिन पार्श्वगायक नितिन मुकेश को मध्य प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण से सम्मानित किया था।
  • 2007 में 18 मई को ही कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूर सुल्तान नजर वायेव का कार्यकाल असीमित समय के लिए बढ़ाया गया था। 
  • 2006 में आज ही के दिन नेपाल नरेश को कर के दायरे में लाया गया था।
  • 2004 में आज ही के दिन इजराइल के राफा विस्थापित कैंप में इजराइली सैनिकों ने 19 फलिस्तीनियों को मौत के घाट उतार दिया था।
  • 1994 में 18 मई के दिन ही गाजा पट्टी क्षेत्र से अंतिम इजराइली सैनिक टुकड़ी हटाए जाने के साथ ही क्षेत्र पर फलिस्तीनी स्वायत्तशासी शासन पूरी तरह से लागू हुआ था।
  • 1974 में 18 मई को ही राजस्थान के पोख़रण में भारत ने अपना पहला भूमिगत परमाणु बम परीक्षण किया था।
  • 1912 में 18 मई को ही पहली भारतीय फीचर लेंथ फिल्‍म श्री पुंडा‍लिक रिलीज हुई थी।
  • 1848 में आज ही के दिन जर्मनी में पहली नेशनल एसेंबली का उद्घाटन हुआ था। 

18 मई का इतिहास (18 May Ka Itihas) – जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

  • 1933 में आज ही के दिन पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का जन्म हुआ था।
  • 1914 में 18 मई के दिन ही भारतीय रिज़र्व बैंक के 10वें गवर्नर एस. जगन्नाथन का जन्म हुआ था।

18 मई को हुए निधन

  • 2017 में आज ही के दिन हिंदी फिल्मों की शानदार अभिनेत्री रीमा लागू का निधन हुआ था।
  • 2012 में 18 मई के दिन ही प्रसिद्ध धार्मिक गुरु जय गुरुदेव का निधन हुआ था।
  • 1966 में आज ही के दिन भारत के सुप्रसिद्ध वनस्पति विज्ञानी पंचानन माहेश्वरी का निधन हुआ था।

18 मई के दिन उत्सव

  • पोखरण परमाणु विस्फोट दिवस (1974)
  • संग्रहालय दिवस।