स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। तो चलिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह के साथ पढ़ते है 21 मई 2024 के दैनिक करेंट अफेयर्स।
- भारत में हर वर्ष 21 मई को ‘National Anti-Terrorism Day’ के रूप में मनाया जाता है।
- ताइवान के नेता ‘लाई-चिंग-ते’ देश के नए राष्ट्रपति बने हैं।
- ‘दुबई’ में आर्तारा-24 ललित कला प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
- इंग्लैंड की एक काउंसिल ने ‘मोहम्मद असदुज्जमां’ को ब्राइटन का नया मेयर चुना है।
- ‘संजीव पुरी’ कनफेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के नए अध्यक्ष बने हैं।
- जापान के कोब में विश्व पैरा एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में ‘दीप्ति जीवांजी’ ने महिलाओं की 400 मीटर टी-20 स्पर्धा में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता है।
- नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने 18 महीने में चौथी बार विश्वास मत हासिल किया है।
- इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब ‘मैनचेस्टर सिटी’ ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) 2024 का खिताब जीता है।
- डीपीआईआईटी की राष्ट्रीय सीमेंट एवं भवन सामग्री परिषद में ‘इनक्यूबेशन सेंटर’ का उद्घाटन किया गया है।
- भोपाल की 55 वर्षीय ‘ज्योति आत्रे’ माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला बनीं है।
- ‘प्रदीप नटराजन’ को IDFC FIRST बैंक के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के 15वें वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन ‘नई दिल्ली’ में किया गया है।