New Update
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाने वाला सबसे लोकप्रिय विषय करंट अफेयर्स (Current Affairs) है। आइए इस लेख के माध्यम से जानिए क्या हैं 25 मार्च से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां।
- हाल ही में ‘हिमाचल प्रदेश’ राज्य सरकार ने पेयजल, स्वच्छ्ता में सुधार के लिए फ्रांसीसी एजेंसी के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए है।
- हाल ही में ‘मध्य प्रदेश’ के मुख्यमंत्री ने राज्य युवा नीति और युवा पोर्टल का अनावरण किया है।
- हाल ही में सूरत की अदालत ने मानहानि मामले में राहुल गांधी को ‘दो साल’ की सजा सुनाई है।
- हाल ही में भारत और यूनाइटेड किंगडम देश की नेवी के बीच अरब सागर में समुंद्री अभ्यास ‘कोकण’ आयोजित हुआ है।
- हाल ही में बांग्लादेश ने ‘चीन’ की मदद से अपना पहला पनडुब्बी बेस शुरू किया है।
- हाल ही में ‘लुईस कैफेरेली’ ने गणित के लिए एबेल पुरुस्कार जीता है।
- हाल ही में ‘अर्बन क्लाइमेट फिल्म फेस्टिवल’ नई दिल्ली में आयोजित किया गया है।
- हाल ही में ‘RINL’ ने राष्ट्रीय स्तर का JCSSI इस्पात सुरक्षा पुरस्कार जीता है।
- हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने ‘बेंगलुरु’ में मादक प्रदार्थ तस्करी पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की है।
- हाल ही में अशनीर ग्रोवर ने क्रिकेट फेंटसी स्पोर्ट्स एप ‘CrickPe’ को लांच किया है।
- हाल ही में G20 सस्टेनेबल वर्किंग ग्रुप की बैठक ‘उदयपुर’ में आयोजित की गई है।
- हाल ही में इंडियाकास्ट ने ‘पीयूष गोयल’ को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (CEO) के रूप में नियुक्त किया है।
- हाल ही में संयुक्त राष्ट्र 2023 का ‘जल सम्मेलन’ का उद्घाटन न्यूयॉर्क में हुआ है।
- हाल ही में केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘सागर मंथन’ लांच किया है।
- हाल ही में आयी UNESCO की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की ’26 प्रतिशत’ आबादी के पास सुरक्षित पेयजल की सुविधा नहीं है।
- हाल ही में अनुराग बेहर ने ‘ए मैटर ऑफ द हार्ट एजुकेशन इन इंडिया’ नामक पुस्तक लिखी है।
- हाल ही में इन्वेस्ट इंडिया के नए मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ ‘मनमीत नंदा’ को नियुक्त किया है।
- हाल ही में रक्षा मंत्रलाय ने भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के साथ ‘अरूंधरा’ (मध्यम शक्ति रडार) के साथ अनुबंध किया है।
- हाल ही में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने ‘डिजिक्लेम मॉड्यूल’ लांच किया है।
- हाल ही में तमिलनाडु राज्य की विधानसभा ने ‘ऑनलाइन जुए’ के खिलाफ विधेयक को फिर से अपनाया है।
- हाल ही में ‘बुरुंडी’ देश में 30 वर्षों में पहली बार पोलियों के मामले दर्ज किए गए है।
- हाल ही में QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग में इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में भारत का ‘IIT बॉम्बे’ संस्थान शीर्ष स्थान पर रहा है।
- हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में ‘वैदिक विरासत पोर्टल’ का उद्घाटन किया है।
- हाल ही में एशियाई बिलियर्ड्स का खिताब ‘पंकज आडवाणी’ ने जीता है।
- हाल ही में केरल के सर्वोच सम्मान ‘केरल ज्योति’ से ‘एम टी वासुदेवन नायर’ को सम्मानित किया गया है।
Current Affairs
Current Affairs News
Latest Current Affairs
25 March Current Affairs
Today’s Current Affairs