28 May Ka Itihas: भारतीय एवं विश्व इतिहास में 28 मई की महत्वपूर्ण घटनाएं

28 मई का इतिहास काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि 1883 में आज ही के दिन नेता और कवि विनायक दामोदर सावरकर का जन्म हुआ था।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
may28

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : 28 मई का इतिहास काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि 1883 में आज ही के दिन नेता और कवि विनायक दामोदर सावरकर का जन्म हुआ था।

28 May Ka Itihas इस प्रकार है

  • 2008 में 28 मई के दिन ही नेपाल में 240 वर्षों से चली आ रही राजशाही का आज ही के दिन अंत हुआ था।
  • 2002 में आज ही के दिन नेपाल में फिर आपातकाल लगा था।
  • 1998 में 28 मई के दिन ही पकिस्तान ने पहला न्यूक्लियर टेस्ट किया था।
  • 1967 में आज ही के दिन ब्रितानी नाविक सर फ्रांसिस चिटचेस्टर अकेले नाव में दुनिया का चक्कर लगाकर घर पहुंचे थे।
  • 1959 में 28 मई के दिन ही दो अमरीकी बंदरों ने अंतरिक्ष की सफल यात्रा की थी।

28 May Ka Itihas - जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

  • 1974 में 28 मई के दिन ही पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के कप्तान रहे मिस्बाह-उल-हक का जन्म हुआ था।
  • 1922 में आज ही के दिन अमेरिकी मुक्केबाजी प्रशिक्षक लो ड्यूबा का जन्म हुआ था।
  • 1908 में 28 मई के दिन ही जासूसी उपन्यास जेम्स बॉन्ड के लेखक इयान फ्लेमिंग का जन्म हुआ था।
  • 1883 में आज ही के दिन नेता और कवि विनायक दामोदर सावरकर का जन्म हुआ था।