स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : 28 मई का इतिहास काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि 1883 में आज ही के दिन नेता और कवि विनायक दामोदर सावरकर का जन्म हुआ था।
28 May Ka Itihas इस प्रकार है
- 2008 में 28 मई के दिन ही नेपाल में 240 वर्षों से चली आ रही राजशाही का आज ही के दिन अंत हुआ था।
- 2002 में आज ही के दिन नेपाल में फिर आपातकाल लगा था।
- 1998 में 28 मई के दिन ही पकिस्तान ने पहला न्यूक्लियर टेस्ट किया था।
- 1967 में आज ही के दिन ब्रितानी नाविक सर फ्रांसिस चिटचेस्टर अकेले नाव में दुनिया का चक्कर लगाकर घर पहुंचे थे।
- 1959 में 28 मई के दिन ही दो अमरीकी बंदरों ने अंतरिक्ष की सफल यात्रा की थी।
28 May Ka Itihas - जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति
- 1974 में 28 मई के दिन ही पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के कप्तान रहे मिस्बाह-उल-हक का जन्म हुआ था।
- 1922 में आज ही के दिन अमेरिकी मुक्केबाजी प्रशिक्षक लो ड्यूबा का जन्म हुआ था।
- 1908 में 28 मई के दिन ही जासूसी उपन्यास जेम्स बॉन्ड के लेखक इयान फ्लेमिंग का जन्म हुआ था।
- 1883 में आज ही के दिन नेता और कवि विनायक दामोदर सावरकर का जन्म हुआ था।